आज शारदीय नवरात्र का आठवां दिन है और आज के दिन को काफी अहम माना गया है. आज हम सभी माता महागौरी की उपासना करते हैं. आज के दिन कई स्थानों पर रात्रि जागरण का प्रबंध किया जाता है. आइये जानते हैं माँ महागौरी की कथा.
जब माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की तो उनका शरीर काला पड़ गया. तब भगवान शिव उनसे काफी प्रसन्न हुए और उनके शरीर पर गंगा-जल छिड़क दिया. इससे माँ पार्वती का शरीर उज्जवल हो गया और तब से उनका नाम महागौरी पड़ गया.
माता महागौरी के इस शांतिमय रूप को हमारा शत-शत नमन.